रांची: बाल कल्याण मंत्री व जिला योजना समिति की प्रभारी अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को रांची जिले में जारी विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र भवन, पीसीसी पथ व पंचायत भवनों के निर्माण की खामियों का पता चला. अन्नपूर्णा देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों व पीसीसी सड़क के निर्माण कार्यो की जांच के डीसी को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में लंबित इंदिरा आवासों को पूरा करने का भी निर्देश दिया.
जिला योजना समिति के सदस्यों ने कहा कि कई योजनाओं में मानकों की अनदेखी हो रही है. तमाड़ के मानकीडीह व केरायडीह पंचायत भवन, आइएपी के तहत सिल्ली के श्याम नगर में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता बरती जा रही है.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सिदो-कान्हू आवास योजना के तहत दिसंबर 2013 तक 1877 स्वीकृत योजनाओं में 1501 योजनाएं पूर्ण की जा चुकी है. बैठक में विधायक बंधु तिर्की, उपायुक्त विनय कुमार चौबे,डीडीसी संत कुमार वर्मा, जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, जिला योजना समिति के सदस्यों में मसुद आलम, पार्वती देवी, दिनेश महली, सुषमा मुंडा समेत पार्षद अशोक बड़ाईक व अन्य मौजूद थे. जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की ने नामकोम प्रखंड के घूठिया ग्राम में पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की.
कितने पंचायत भवन मुखिया को शिफ्ट किये : बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में 303 पंचायत भवन बनने हैं इनमें से 200 पंचायत भवन पूर्ण कर दिये गये हैं. इस पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जानकारी मांगी कि कितने पंचायत भवन मुखिया को शिफ्ट कराये गये हैं.
इन योजनाओं की होगी जांच
पीएमजीएसवाई के तहत बनाये गये कांके प्रखंड के मुरूम से हुसिर तक बनी सड़क.
बुढ़मू में बोड़ेया से कारोबार तथा नामकोम प्रखंड के टंगटंग टोली से सोदार नया टोली तक बनी सड़क.
अधिकारियों को निर्देश
पीएचडी विभाग द्वारा पेयजल सुविधा के लिए रात्रि में बोरिंग न करने का निर्देश
पंचायत भवनों में अगले माह तक विद्युतापूर्ति करने का निर्देश
बुढ़मू के सिदरौल मे बने सब स्टेशन को अविलंब चालू करें.
जिले में 63 व 100 केबी के जले ट्रांसफारमरों को बदलने का निर्देश
विद्यालयों में बन रही चहारदीवारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के निर्माणकार्य में तेजी लाने का निर्देश