रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य की दूसरी राजधानी कहे जाने वाले दुमका जिले में जंगली हाथियों के उत्पात से पीड़ित लोगों में राहत राशि और कंबल बांटे तथा हाथियों के हमले से स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये.
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्वयं दुमका के मसलिया प्रखंड पहुंच कर अस्ताजोड़ा एवं अन्य गांवों में जंगली हाथियों के उत्पात से पीड़ित लोगों से मुलाकात की और उन्हें नुकसान के अनुसार राहत राशि वितरित की.
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के गरीबों में कंबल का भी वितरण किया और उपायुक्त एवं वन्य अधिकारियों को स्थानीय लोगों को हाथियों के कोप से बचाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये.