फरक्का : मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना क्षेत्र के खगड़ा के कदईबाड़ी के एक फ्लैट से पुलिस ने तीन महिला का शव बरामद किया है. पुहलस को तीनों की हत्या करने की आशंका है. मृतका की पहचान गायत्री बोस (40), बिजया बोस (18) व प्रभा दास (76) के रूप में की गयी है.
इसमें से गायत्री व बिजया मां बेटी है. वहीं गायत्री का पति देवाशिष बोस दो साल से लापता है. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों को गुजारा प्रभा दास के पेंशन से होता था. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को उसके घर से कोई हलचल नहीं हुई तो घर के अंदर झांक कर देखा.
तीन मृत अवस्था में पड़ी थी. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस अधिकारी हुमायूं कबीर ने बताया कि किसी अज्ञात ने तीनों की हत्या के घटना को दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.