जमशेदपुर: वर्ष 2014 में रेलवे में 26,570 पदों पर बंपर बहाली होगी. यह बहाली दपू रेलवे समेत सभी जोन में की जायेगी. रेलवे बोर्ड 11 जनवरी 2014 को नोटिफिकेशन जारी करेगा.
10 फरवरी तक आवेदन भरे जा सकेंगे. मैट्रिक, इंटर और आइटीआइ पास या उसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता वाले लोग आवेदन दे सकेंगे. यह बहाली असिस्टेंट लोको पायलट (सहायक ट्रेन ड्राइवर) के अलावा टेक्निकल-3 में वेल्डर, फीटर आदि पदों पर की जायेगी. 15 जून 2014 को एक साथ सभी स्थानों पर परीक्षा ली जायेगी.
एक ही आवेदन भर सकेंगे.देश भर के 16 जोन में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड से होने वाली परीक्षा के लिए एक परीक्षार्थी एक ही आरआरबी में बहाली के लिए आवेदन दे सकेगा. वह भी सिर्फ एक पद के लिए.