नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ की कार्रवाई
मनोहरपुर : कुछ समय से शांत सारंडा में अचानक नक्सली गतिविधियां बढ़ने लगी थी. इसे देखते हुए पुलिस और सीआरपीएफ ने इस पांच दिन पहले यहां ऑपरेशन ‘धूम’ शुरू किया था. 30 दिसंबर को समाप्त हुए इस ऑपरेशन में पुलिस को कई सफलता हाथ लगी.
सोमवार को सारंडा के तिरिलपोसी में नक्सलियों के दो अस्थाई कैंप ध्वस्त किये गये. 50 किलोग्राम विस्फोटक भी बरामद किया गया. सीआरपीएफ के 174 बटालियन को ऑपरेशन के दौरान तिरिलपोसी के बरसुआ नाला की ओर ढाई किलोमीटर आगे माओवादियों के दो अस्थाई कैंप मिले. यहां 2.77 किलोग्राम के 18 पैकेट विस्फोटक मिले. कैंप को ध्वस्त कर दिया गया.
सफल रहा ऑपरेशन : द्वितीय समादेष्टा
सीआरपीएफ 174वीं बटालियन के द्वितीय समादेष्टा राकेश शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन ‘धूम’ सफल रहा. इससे ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा. उनसे अच्छा संबंध स्थापित हुआ. सारंडा में धूम के बाद भी अभियान जारी रहेगा.