रांची: हमारे लिए एक बालक उत्पन्न हुआ है. क्या अद्भुत बालक है यह! प्रभु यीशु निष्कलंक कुंवारी मरियम से जन्म लिये. हमारे साथ मनुष्य बन कर रहे. समस्त मानव जाति के लिए सत्य और जीवन का मार्ग प्रस्तुत किया. उनके उपदेशों पर अमल कर ही हम अपनी आत्मा को पवित्र आत्मा के रूप में बदल सकते हैं. प्रभु यीशु एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए स्वर्ग से आये हैं. दुनिया में ईमानदारी, न्याय और शांति का साम्राज्य स्थापित करने आये हैं. यही नयी सृष्टि की विशेषता और नया प्रारंभ है. यह संदेश कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने संत मरिया महागिरजाघर में रात्रि क्रिसमस मिस्सा में दिया.
उन्होंने कहा कि यीशु ने सब से गरीब इनसान बन कर गोशाले में जन्म लिया. यह प्रदर्शित करता है कि प्रभु ईश्वर सब से अधिक गरीबों से प्रेम करते हैं. दीन हीन लोगों का हृदय अमीरों व बड़े विद्धानों के हृदय से अधिक निर्मल है. ईश्वर के निवास के लिए निर्मल और पवित्र हृदय की जरूरत है. इससे पूर्व कार्डिनल ने महागिरजाघर परिसर में चरनी की आशीष की.
रात्रि क्रिसमस मिस्सा में महागिरजाघर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था. इसमें सांसद सुबोधकांत सहाय, पार्षद राजेश गुप्ता व अन्य शामिल हुए. कैथेड्रल के बाहर बैठे विश्वासियों के लिए क्लोज सर्किट टीवी की व्यवस्था की गयी थी. मिस्सा समरोह में फादर इगेस तोपनो, फादर अजय लकड़ा, फादर रंजीत पास्कल टोप्पो, फादर परमदयाल, फादर फ्लोरेंस, फादर देवनीस, फादर सुधीर, फादर पॉल व अन्य पुरोहितों ने मुख्य अनुष्ठाता को सहयोग दिया.