रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि राजग और नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ साजिश की. चारा घोटाला मामले में सीबीआइ का दुरुपयोग कर उनको जेल भिजवाया.
जेल से निकलने के बाद रांची के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद पुराने रंग में नजर आये. उन्होंने कहा कि सीबीआइ में अलग-अलग राज्यों के पुलिस अधिकारी भरे पड़े हैं.
इसी वजह से इसका दुरुपयोग हो रहा है. सीबीआइ के बारे में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी के फैसले पर विचार करना होगा. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ अन्याय हुआ है, शीर्ष अदालतों में इसे साबित कर दिया जायेगा. यह मामला विचाराधीन है, इसलिए सीबीआइ के खिलाफ अधिक नहीं बोल सकता.