रांची: राजधानी के स्लम क्षेत्रों में रहनेवाले लोग अब मामूली राशि खर्च कर स्वच्छ पानी पी सकते हैं. रांची नगर निगम व हैदराबाद की कंपनी वाटर लाइफ के संयुक्त प्रयास से राजधानी के मधकुम में वाटर फिल्टरेशन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. यहां लोगों को सात रुपये में 20 लीटर पानी का जार उपलब्ध कराया जायेगा. निगम की योजना अब ऐसे ही और 12 वाटर प्लांट लगाने की है. वाटर प्लांट लगाने के लिए निगम ने जगह भी चिह्न्ति कर ली है.
यहां-यहां लगेंगे प्लांट
रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के अनुसार, कंपनी ने राजधानी में और 12 प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. निगम ने इसके लिए वार्ड 47 में लॉरेटो स्कूल के समक्ष, वार्ड 34 में पंडरा के निकट, वार्ड 46 में डोरंडा बाजार के समीप, वार्ड 10 में कांटाटोली स्कूल के समीप, वार्ड 39 में जेपी मार्केट धुर्वा में, वार्ड 23 अपर बाजार में वार्ड कार्यालय के बगल में, वार्ड 38 में अरगोड़ा शिव मंदिर के समीप जगह चिह्न्ति की है. जल्द ही इन सभी स्थलों पर प्लांट का निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा.
10 साल बाद निगम का हो जायेगा प्लांट
कंपनी द्वारा 25 लाख की लागत से बनाया जा रहा यह प्लांट 10 साल बाद रांची नगर निगम का हो जायेगा. इसके अलावा 20 लीटर के जार को जो कंपनी सात रुपये की दर से बेचेगी, उसमें से एक रुपया नगर निगम को भी मिलेगा.