पटना:जहां एक ओर पटना में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के स्वागत की तैयारियां चल रही है वहीं दूसरी ओर राजद के दो नेता आपस में भिड़ गये. एक निजी चैनल के अनुसार राजद नेता सरोज यादव और प्रेम कुमार उस समय आपस में भिड़ गये जब लालू प्रसाद यादव के स्वागत को लेकर पार्टी कार्यालय में तैयारियां चल रही थी. बात इतनी बढ़ गयी कि राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को बीच बचाव करना पड़ा. उन्होंने दोनों नेताओं को समझाकर अलग किया.
आडवाणी का रथ मैंने रोका था,मोदी को भी मैं ही रोकूंगा:लालू
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने आज यहां चुनौती भरे स्वर में कहा कि 1990 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा उन्होंने रोकी थी और अब नरेन्द्र मोदी के रथ को भी वही लगाम लगायेंगे.
लालू ने बिरसा मुंडा जेल से सोमवार को जमानत पर निकलने के बाद आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने जब 1990 में नरेन्द्र मोदी के गुरु लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोक लिया था तो नरेन्द्र मोदी में क्या रखा है. नरेन्द्र मोदी के सांप्रदायिकता फैलाने वाले रथ को भी मैं ही लगाम लगाउंगा.’’
लालू ने कहा,जब तक रहेगा आलू, तब तक रहेगा लालू
चारा घोटाले के एक मामले में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद कल यहां बिरसा मुंडा जेल से रिहाई के दौरान मीडिया से मुखातिब लालू प्रसाद यादव ललकारते हुए कहा था, ‘‘अब नरेन्द्र मोदी हों अथवा कोई और मोदी, मैं कच्छा पहन कर तैयार हूं, सबको देख लूंगा.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि गद्दी की लालच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आडवाणी और नरेन्द्र मोदी से समझौता किया और गोधरा के दंगों के बाद नरेन्द्र मोदी को बचाया. अब जनता के सामने उनकी हकीकत उजागर हो गयी है और जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
लालू ने कहा, ‘‘जनता के सामने सारी बातें रखने के लिए मैं जल्दी ही पटना में एक बड़ी रैली करुंगा.’’ उन्होंने कहा कि देश की सभी धर्म निरपेक्ष ताकतों को एकजुट हो जाना चाहिए जिससे सांप्रदायिक ताकतें एक बार फिर देश का बंटवारा न करा सकें.
राजग और नीतीश ने मेरे खिलाफ साजिश की, सीबीआई का दुरुपयोग किया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसादने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)और नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ साजिश की और चारा घोटाला मामले में सीबीआई का उनके खिलाफ दुरुपयोग किया गया है और अब समय आ गया है कि सीबीआई के बारे में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी के फैसले पर सभी गौर करें.
यादव ने आज यहां राज्य अतिथिशाला में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनका ‘नो एविडेन्स का केस है’ और उनके साथ केंद्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: ने इस मामले में अन्याय किया है. राजद प्रमुख ने कहा कि न्यायमूर्ति अंसारी और न्यायमूर्ति इंदिरा शाह की खंड पीठ ने सीबीआई के गठन को ही गलत माना है और इस बारे में सभी को गौर करना चाहिए.
यादव ने कहा कि वह निर्दोष हैं और यह बात वह देश की शीर्ष अदालतों में साबित कर देंगे. उन्होंने दोहराया, ‘‘मेरा नो एविडेन्स का केस है. सीबीआई ने मेरे साथ बहुत अन्याय किया है लेकिन चूंकि मेरे खिलाफ अभी मामले अदालतों के समक्ष विचाराधीन है अत: सीबीआई के खिलाफ मैं कुछ अधिक बोल नहीं सकता हूं.’’ यादव ने कहा कि सीबीआई ने बिना किसी साक्ष्य के उन्हें चारा घोटाले में फंसाया है जबकि उन्होंने ही इस पूरे मामले को उजागर करने के लिए जांच के आदेश दिये थे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था में भरोसा है और वह इस मामले में अवश्य बरी हो जायेंगे.
नीतीश या जदयू बिहार में कोई फैक्टर ही नहीं है
लालू यादव ने आज यहां दो टूक कहा कि बिहार में नीतीश कुमार या उनकी जनता दल यूनाइटेड पार्टी कोई फैक्टर ही नहीं है.लालू प्रसाद यादव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नीतीश कुमार हवाबाज मुख्यमंत्री है और अब बिहार की जनता उनको पूरी तरह समझ गयी है. बिहार में नीतीश या उनकी जदयू कोई फैक्टर ही नहीं हैं.’’ लालू यादव ने आरोप लगाया कि जिस तरह गोधरा दंगों के बाद नरेन्द्र मोदी को लालकृष्ण आडवाणी ने बचाया था उसी तरह नीतीश कुमार ने भी सत्ता की लालच में मोदी और आडवाणी को संरक्षण दिया था और यह सब बिहार की जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा कि वह बिहार के खेत खलिहान में चौपाल लगायेंगे और चूहे की तरह पूरे बिहार को चाल डालेंगे, जनता तक पहुंचेंगे और नीतीश राज का सफाया कर देंगे.
तेजस्वी अभी छोटे हैं,लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने आज यहां कहा कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की उम्र अभी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक वर्ष कम है लिहाजा अभी 2014 में वह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.लालू यादव ने बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. यह पूछे जाने पर कि बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र की उनकी सीट पर क्या उनके बेटे तेजस्वी चुनाव लड़ेंगे, लालू यादव ने कहा, ‘‘तेजस्वी अभी एक वर्ष छोटे हैं, वह तो नवंबर, 2014 में 25 वर्ष के होंगे. अत: वह अभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्णय के चलते मैं अपनी सांसदी गवां चुका हूं और सारण लोकसभा सीट अभी खाली है. उस पर मैं चुनाव अपनी पार्टी में विचार विमर्श के बाद तय उम्मीदवार को ही लड़ायेंगे.’’
चारा घोटाला घटनाक्रम