17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आवास का घेराव आठ को

रांचीः झारखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आठ जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. रविवार को राजधानी में हुई संघ के कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. संघ के महासचिव सुनील कुमार साह ने बताया कि बैठक में 15 सूत्री मांगों पर विचार किया गया. मुख्य मांगों में सेवा संवर्ग नियमावली का गठन शामिल […]

रांचीः झारखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आठ जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. रविवार को राजधानी में हुई संघ के कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. संघ के महासचिव सुनील कुमार साह ने बताया कि बैठक में 15 सूत्री मांगों पर विचार किया गया. मुख्य मांगों में सेवा संवर्ग नियमावली का गठन शामिल है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 27 जुलाई को प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी को 15 सूत्री मांगों को लागू करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ. संवर्ग के पदाधिकारियों की प्रोन्नति सहायक निबंधक के पद पर नहीं हो रही है. कई सहकारिता पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. उन्हें निलंबन मुक्त नहीं किया जा रहा है. बैठक में छोटेलाल प्रसाद, सुदिष्ट नारायण सिंह, राजेंद्र पांडेय, महेंद्र कुमार, शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार, डीएन पांडेय, विपिन कंडुलना, अभय सिन्हा, राजनाथ सिंह, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सोम प्रकाश, राम प्रदेश साहू आदि मौजूद थे.

ecial-character:line-break’>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें