जमशेदपुर: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा तैयार रोस्टर को उपायुक्त कार्यालय ने स्वीकृति दे दी है.
साथ ही प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के आलोक में जिले के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में पहली से पांचवीं कक्षा तक के लिए शिक्षक पद की वैकेंसी जारी की गयी है.
जिले में इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों के कुल 803 पदों पर नियुक्ति होगी, जबकि इंटर प्रशिक्षित उर्दू शिक्षकों के कुल 398 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गयी है.