– एसएसपी ने कहा : आनंद ज्वेलर्स के
– अब तक 50 लाख के गहनों की बरामदगी नहीं
रांची : मेन रोड स्थित आनंद ज्वेलर्स में 12.25 करोड़ के गहनों की चोरी और फिर इनमें से 11.75 करोड़ के गहने बरामद होने के मामले में प्रतिष्ठान के संचालक सुशील गुप्ता भी संदेह के घेरे में हैं. यह कहना है कि रांची के एसएसपी साकेत कुमार सिंह का.
एसएसपी के अनुसार जब तक पूरी तरह से मामले का खुलासा नहीं हो जाता है, तब तक पुलिस संचालक, कर्मचारी व सफाई कर्मियों को संदेह की दृष्टि से देख रही है. पुलिस संचालक से भी पूछताछ करेगी. इस संबंध में पुलिस अपना होमवर्क कर रही है.
पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं
एसएसपी ने कहा कि 50 लाख के गहनों और इस चोरी में किस गैंग का हाथ है, इसका खुलासा होना बाकी है. कुछ जानकारी पुलिस को मिली है. उस पर काम कर रही है पुलिस.