रांचीः पटना में सीरियल बम बलॉस्ट के बाद पुरे झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. रांची के एचईसी इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. सर्च अभियान के दौरान यहां से विस्फोटक बरामद किये गये हैं. खतरनाक विस्फोटक रखने के जुर्म में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने यहां से तार और विस्फोटक बरामद किये है. झारखंड के कई जिलों में सर्च अभियान जारी है. रांची पुलिस टीम बनाकर कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. झारखंड के तीन जिलों में सर्च अभियान जारी है. इनमें रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग शामिल है.
गौरतलब है कि पटना में नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले पटना रेलवे स्टेशन और गांधी मैदान में आज अलग-अलग विस्फोट की घटना में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.गांधी मैदान में एक और जिंदा बम मिला है जो निष्क्रिय करने के दौरान बलॉस्ट हो गया. कुल मिलाकर अबतक आठ बलॉस्ट हो चुके है. अभी भी गांधी मैदान मे सर्च ऑपरेशन जारी है. रेल पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल से एक बैग से बरामद दो अन्य जिंदा बमों को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है और उक्त शौचालय को तत्काल बंद कर दिया गया है.
श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की मुंडा ने की निंदा
रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आज पटना के गांधी मैदान में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की कड़ी निंदा करते हुए सवाल किया कि रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किये गये.
अर्जुन मुंडा ने दिये गये एक बयान में आज पटना में नरेन्द्र मोदी की रैली के दौरान हुए विस्फोटों की घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने बिहार की नीतीश कुमार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था संभालने की काबिलियत पर भी सवाल उठाये और कहा कि जिस रैली की जानकारी सरकार को छह माह पूर्व से थी उसकी सुरक्षा की व्यवस्था में इस तरह की कोताही बहुत ही गंभीर मामला है.
उन्होंने नरेन्द्र मोदी की आज की पटना रैली को बहुत सफल बताया और कहा कि इसका देश की राजनीति पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा.