रांची: सोमवार को झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित शहीद सम्मान संध्या में बारिश की खलल के बावजूद कलाकारों ने खूब रंग जमाया. शाम 7.30 बजे भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी स्टेज पर आये. कहा ‘सभ लोगन के प्रणाम करअ तानी.. गोड़ लागअ तानी.. इसके बाद मनोज तिवारी ने गाया, ‘देश के खातिर लाल लुटा दी, फिर भी मन मुस्काता है, कोने में चुपचाप बैठी वो शहीद की माता है. मनोज तिवारी ने कई देश भक्ति गीत भी गाये. सबसे अंत में गायक शान ने लोगों को खूब झुमाया. स्कूल के टेम पे, आना गोरी डैम पे.. गीत पर लोगों ने खूब मस्ती की. कलाकार दिव्या दत्ता और इंडियन आयडल फेम मियान चांग ने दर्शकों का मनोरंजन किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, अभिनेता जितेंद्र व डीजीपी राजीव कुमार ने किया.
राजू ने खूब हंसाया : स्टेज पर आते ही राजू ने लोगों को खूब हंसाया. एक व्यक्ति ने लालू का हालचाल पूछा तो राजू ने कहा, अरे! लालू जी, वो अभी आराम कर रहे हैं. इतना सुनते ही लोग हंसने लगे. बीच-बीच में वो पुलिस वालों को अपनी बातों से छेड़ भी रहे थे.
डीजीपी ने भी बांधा समां : डीजीपी राजीव कुमार ने सिंथेसाइजर पर अपनी टीम के साथ गाने बजाये. उन्होंने ‘ रमइया वस्ता वइया, तेजाब फिल्म का एक दो तीन… व बांबे से आया मेरा दोस्त… गाने पेश किये. इसके बाद आइजी एमएस भाटिया व आइजी एसएन प्रधान ने भी अपने गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. श्री भाटिया ने ‘तू ही तो जन्नत मेरी तू ही मेरा शुकून… गीत पेश किये. वहीं श्री प्रधान ने ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के… गीत गाये. इसके अलावा डीजीपी राजीव कुमार द्वारा निर्देशित कार्यक्रम भी पेश किये गये.
नम हुईं परिजनों की आंखें, जगी उम्मीद
पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस परिवार ने अपने शहीद जवानों को याद किया. उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके परिजनों को सम्मानित किया. शॉल और सर्टिफिकेट प्रदान कर मान बढ़ाया. करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कुमार खुद सभी 330 शहीदों के परिजनों से अलग-अलग मिले. उनका हाल-चाल पूछा. उन्हें कोई परेशानी तो नहीं, इसकी जानकारी ली. डीजीपी के साथ मंच पर मौजूद एडीजी अशोक सिन्हा, रेजी डुंगडुंग, बीबी प्रधान, केएन चौबे, केएस मीणा ने भी शहीदों के परिजनों से बात की.
झारखंड बनने के बाद यह पहला मौका है, जब इस तरह शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर कई परिजनों की आंखों से आंसू निकल पड़े. अपनों को याद कर कई महिलाएं फफक-फफक कर रोने लगीं. शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के लिए डोरंडा स्थित जैप-एक मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सभी प्रमंडल के डीआइजी और एसपी ने परिजनों से बात की.
हर परिवार की समस्या को नोट किया. जरूरत के अनुसार आवेदन लिखवाये गये. पुलिस अधीक्षकों ने उनकी परेशानी जानी और संबंधित जिला प्रशासन से कह कर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. झारखंड पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी शहीदों के परिजनों से भेंट की. इससे पहले डीजीपी समेत सभी पुलिस अधिकारियों ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण किया. शोक धुन और परेड से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जैप के आइजी प्रशांत सिंह ने एक साल में देश भर में शहीद हुए जवानों के नाम एनाउंस कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की समाप्ति को बाद शहीदों के आश्रितों को भोजन कराया गया. साथ ही शहीद सम्मान संध्या में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया.