रांचीः जेएसइबी के उपभोक्ता अब ऑनलाइन बिल का भुगतान कर सकेंगे. राज्य के 24 जिलों में स्थित 30 शहरों के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. आरएपीडीआरपी पार्ट-1 के तहत यह सुविधा आरंभ की जा रही है.
बताया गया कि इसके लिए जेएसइबी का डाटा सेंटर बन कर तैयार हो गया है. इस डाटा सेंटर में सारे उपभोक्ताओं की विवरणी व करेंट बिल की जानकारी होगी. उपभोक्ता जेएसइबी डॉट इन पर लॉग इन कर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार 17 अक्तूबर को मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री इस योजना का शुभारंभ करेंगे.