20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों पर खर्च होंगे सात करोड़ रुपये

रांची: राजधानी में इस वर्ष विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा के आयोजन पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. यह राशि पंडाल निर्माण, लाइटिंग व मूर्ति के निर्माण पर खर्च की जायेगी. सूत्रों के अनुसार वर्तमान में रांची में 168 पूजा पंडालों का निर्माण किया जाता है. इसमें से 25 […]

रांची: राजधानी में इस वर्ष विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा पूजा के आयोजन पर लगभग सात करोड़ रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. यह राशि पंडाल निर्माण, लाइटिंग व मूर्ति के निर्माण पर खर्च की जायेगी. सूत्रों के अनुसार वर्तमान में रांची में 168 पूजा पंडालों का निर्माण किया जाता है. इसमें से 25 बड़े बजट के पूजा पंडाल होते हैं, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होते हैं.

आयोजकों के अनुसार बड़े बजट के पूजा पंडालों पर कुल 2.68 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इनके अलावा शहर में 143 पूजा पंडाल ऐसे हैं जो अपेक्षाकृत छोटे हैं पर यहां भी धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता है. इनमें से प्रत्येक के आयोजन पर दो से पांच लाख रुपये तक खर्च किये जाते हैं. इन पूजा पंडालों पर औसत अनुमानित खर्च तीन लाख रुपये के हिसाब से 143 पूजा पंडालों पर लगभग 4.30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस प्रकार पूरे राजधानी के 168 पूजा पंडालों पर इस वर्ष 6.90 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमानन है.

सबसे महंगा पंडाल कोकर का
हर वर्ष अपनी तरह का अनूठा पंडाल बनाने वाली कोकर दुर्गा पूजा समिति इस बार डिजनी लैंड की तरह का पंडाल बना रही है. इस वर्ष यह शहर का सबसे महंगा पूजा पंडाल माना जा रहा है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, रातू रोड और बकरी बाजार का पूजा पंडाल भी बड़े बजट के पंडालों में शामिल है.

आयोजक बजट पंडाल में खास

नवयुवक संघ बकरी बाजार 20 लाख काल्पनिक महल व मां की भव्य मूर्ति

कोकर दुर्गा पूजा समिति 25 लाख डिजनी लैंड व आकर्षक लाइटिंग

रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति 20 लाख अखंड भारत का संदेश व आकर्षक लाइटिंग

आरआर स्पोर्टिग क्लब रातू रोड 22 लाख कुल्हड़ से निर्मित पूजा पंडाल व सीप से बनी मूर्ति

बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति सात लाख भव्य काल्पनिक मंदिर

त्रिकोण हवन कुंड अपर बाजार नौ लाख शांति का संदेश देती हुई मां दुर्गा

यूथ क्लब अपर बाजार छह लाख स्वर्ण महल

राजस्थान मित्र मंडल नौ लाख बांस व धान की अद्भुत कलाकृति

सत्य अमर लोक हरमू आठ लाख पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चंद्रशेखर आजाद मेन रोड नौ लाख बांस व दउली से निर्मित पूजा पंडाल

आदर्श दुर्गा पूजा सरकारी बस स्टैंड 12लाख केदारनाथ त्रसदी

गीतांजलि क्लब मोरहाबादी 14 लाख बर्लिन का स्टेडियम

पंच मंदिर पूजा समिति हरमू रोड 12 लाख काल्पनिक बौद्ध मंदिर, आकर्षक लाइटिंग

चर्च रोड दुर्गा पूजा समिति सात लाख थर्मोकोल से की गयी आकर्षक साज सजावट

हिनू युनाइटेड क्लब हिनू 14 लाख थाइलैंड का बौद्ध मंदिर, विद्युत चालित झांकी

बांधगाड़ी श्री दुर्गा पूजा समिति 12 लाख स्वर्ग व नरक लोक की झांकी, शेष नाग का दर्शन

संग्राम क्लब कचहरी सात लाख थर्मोकोल से आकर्षक सजावट

नेताजी नगर समिति कांटाटोली 10 लाख महीन बालू की कारीगरी

ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समित 10 लाख खेत खलिहान, ग्रामीण परिवेश की झलक

नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति चुटियाछह लाख शांति का संदेश देती दिखेगी मां दुर्गा

रावण दहन समिति अरगोड़ा छह लाख जयपुर का किला

मां भवानी युवा क्लब पिस्का मोड़ पांच लाख समुद्र मंथन का दृश्य

कल्पना लोक पिंजर पोल पांच लाख थाइलैंड का मंदिर

सार्वजनिक दुर्गा पूजा रेलवे कॉलोनी चार लाख दक्षिण भारत का पद्मनाभन मंदिर

उपकार क्लब चुटिया सात लाख काल्पनिक मंदिर

शक्ति स्नेत संघ गाड़ीखाना सात लाख पत्ता व बांस से निर्मित पूजा पंडाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें