रांची: कोयलाकर्मियों को एक्सग्रेसिया (बोनस) देने के लिए कोल इंडिया की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक तीन अक्तूबर को कोलकाता में होने वाली है. मजदूर यूनियनों को उम्मीद है कि इस बैठक में कोयला कर्मियों को बोनस देने के मामले में अंतिम निर्णय हो जायेगा.
कमेटी में शामिल सभी यूनियनों का मानना है कि 35 हजार रुपये के आसपास एक्सग्रेसिया मिल सकता है. हालांकि मांग इससे अधिक रखी गयी है. सबसे अधिक मांग बीएमएस की है. आरसीएमएस मुख्यालय ने बैठक कर 40 हजार रुपये बोनस देने की मांग की है. इससे संबंधित मांग पत्र इंटक के महासचिव सह राज्य के मंत्री राजेंद्र सिंह को सौंपेंगे.
सीटू ने बोनस को लेकर अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. गौरतलब है कि दशहरा से पूर्व इसका भुगतान होता रहा है.
कौन-कितना मांग रहा है
संगठन मांग
आरसीएमएस 40 हजार
टीजेसीएमयू 50 हजार
बीएमएस 70 हजार
एटक एक माह का वेतन
एचएमएस 50 हजार