20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएनबी से आठ लाख की चोरी कैमरे में कैद

रांची: मेन रोड के पास एसएन गांगुली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से शनिवार को आठ लाख रुपये चोरी हो गयी. घटना दिन के करीब 11.50 बजे की है. बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एंद्रेयस मारकुस एक्का ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बैंक ने पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज […]

रांची: मेन रोड के पास एसएन गांगुली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से शनिवार को आठ लाख रुपये चोरी हो गयी. घटना दिन के करीब 11.50 बजे की है. बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक एंद्रेयस मारकुस एक्का ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. बैंक ने पुलिस को सीसीटीवी के फुटेज भी दिये हैं. इसमें एक व्यक्ति को कैश काउंटर से रुपयों से भरा बैग ले जाते देखा गया है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा : बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कैश काउंटर में सीनियर कैशियर देवेश कुमार बैठे थे. वह अपना काम निबटा रहे थे. इसी बीच दो व्यक्ति वहां पहुंचे. इनमें से एक व्यक्ति ने बेटी की शादी के लिए लोन निकालने के संबंध में उनसे पूछताछ शुरू कर दी. कैशियर देवेश कुमार ने उसे लोन संबंधी जानकारी लेने के लिए दूसरे काउंटर पर जाने की बात कही. इसके बाद वह काम में जुट गये. देर शाम जब बैंक के अधिकारियों ने रुपयों का मिलान किया, तब आठ लाख कम पाये गये. बैंक अधिकारियों ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखा. इसके बाद देवेश कुमार के कैश काउंटर से आठ लाख रुपये चोरी होने का खुलासा हुआ.

तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कैशियर देवेश कुमार से लोन संबंधी पूछताछ करने के दौरान दो में से एक व्यक्ति काउंटर के अंदर चला गया. इसके बाद रुपयों से भरे बैग लेकर बैंक से निकल गया. इसी बैग में ही आठ लाख रुपये थे. फुटेज में दोनों व्यक्तियों का चेहरा स्पष्ट है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें