रांची: शहरी क्षेत्र के बीपीएल परिवारों को नये राशन कार्ड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. नगर निगम क्षेत्र के बीपीएल की सूची अब तक तैयार नहीं की गयी है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सारे बीपीएल का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है.
खूंटी कई प्रखंडो ंमें तो राशन कार्ड भी बंट गये. इस संबंध में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह की ओर से नगर निगम प्रशासन को कई बार पत्र लिखा गया. श्री सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर सरकार के वरीय पदाधिकारियों को भी स्थिति से अवगत करा दिया है.
कहां फंसा है मामला
नगर निगम ने वर्ष 2011 में बीपीएल का सर्वे कर प्रकाशन का कार्य कर दिया. इसके बाद सूची को अंतिम रूप देने के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया. लेकिन, नगर विकास विभाग अभी तक सूची को अंतिम रूप नहीं दे पाया है. इस संबंध में नगर निगम के पदाधिकारी विभागीय मंत्री व सचिव से मिलकर स्थिति से अवगत भी करा दिया है.