10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य का संघर्ष गांव गांव पहुचायेगी आजसू पार्टी

रांची: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने के लिए आजसू पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी. पार्टी ने इसके लिए संघर्ष को गांव-गांव तक पहुंचाने का ऐलान किया है. अगस्त से लेकर फरवरी तक के लिए आंदोलन का खाका तैयार किया गया है. 21 से 27 सितंबर तक पार्टी शहीद बिरसा मुंडा की जन्म स्थली […]

रांची: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने के लिए आजसू पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी. पार्टी ने इसके लिए संघर्ष को गांव-गांव तक पहुंचाने का ऐलान किया है. अगस्त से लेकर फरवरी तक के लिए आंदोलन का खाका तैयार किया गया है. 21 से 27 सितंबर तक पार्टी शहीद बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू से सिदो-कान्हो की जन्म स्थली भोगनाडीह तक अधिकार यात्र निकालेगी. अधिकार यात्र तीन अलग-अलग चरणों में निकाली जायेगी. पहले चरण में पार्टी 16 विधानसभा में सभा होगी.

दूसरे और तीसरे चरण कीयात्रा में सभी 81 विधानसभा में लोगों को गोलबंद किया जायेगा. पार्टी राज्य के 24 जिलों के लिए प्रचार रथ बना रही है. रथ गांव-गांव घूमेगी. कार्यकर्ताओं की टोली राज्य के लोगों को विशेष राज्य की अहमियत और संघर्ष की जानकारी देंगे. पार्टी के कार्यकर्ता सितंबर के पहले सप्ताह में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और योजना आयोग को स्मार पत्र सौंप कर राज्य के लोगों की भावना से अवगत करायेंगे. 15 नवंबर को जंतर-मंत्र में रैली कर विशेष राज्य की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने की तैयारी की गयी है. इसके साथ ही दो अक्तूबर को बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही 11 फरवरी को मोरहाबादी में लोक पंचायत का आयोजन किया जायेगा.

कल उपवास पर बैठेंगे सुदेश : विशेष राज्य की दरजा की मांग को लेकर आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो 30 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में उपवास पर बैठेंगे. इस दिन राज्य के जिला मुख्यालयों पर उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें