20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेचैन योगेंद्र ने दिया स्पष्टीकरण

रांची: मंत्री योगेंद्र साव अपने विवादस्पद बयान के कारण घिर गये हैं. मंत्री अनुशासनात्मक कार्रवाई की चर्चा से बेचैन हैं. मंगलवार को मंत्री श्री साव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के समक्ष अपना पक्ष रखने लोहरदगा पहुंच गये. देर शाम अध्यक्ष से मिल कर अपनी बातें रखीं. मंत्री श्री साव ने अध्यक्ष श्री भगत […]

रांची: मंत्री योगेंद्र साव अपने विवादस्पद बयान के कारण घिर गये हैं. मंत्री अनुशासनात्मक कार्रवाई की चर्चा से बेचैन हैं. मंगलवार को मंत्री श्री साव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के समक्ष अपना पक्ष रखने लोहरदगा पहुंच गये. देर शाम अध्यक्ष से मिल कर अपनी बातें रखीं.

मंत्री श्री साव ने अध्यक्ष श्री भगत को बताया कि उनकी बातें तोड़- मरोड़ कर पेश की गयी हैं. वह वैश्य समाज के अभिनंदन समारोह में गये थे. इसमें उन्होंने अपने लोगों को समझाने के लिए कहा कि राजनीति में बहुत मेहनत है. काम करना पड़ता है. इसी क्रम में कार्यकर्ताओं को समझा रहे थे. अध्यक्ष से मंत्री ने कहा कि विभाग बंटवारे को लेकर भी उन्हें कोई नाराजगी नहीं है. विभाग से संतुष्ट हैं.

इधर, मुलाकात के बाबत पूछने पर अध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि मंत्री ने अपना पक्ष रख दिया है. मंत्री ने विभाग को लेकर किसी तरह की नाराजगी की बात नहीं कही है. मीडिया में आये बयान को गलत बता रहे हैं. उनका कहना है कि बयान को सही तरीके से पेश नहीं किया गया.

प्रदेश प्रभारी ने सुखदेव भगत से की बात, 30 को आयेंगे
इधर, प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने अध्यक्ष सुखदेव भगत से मंत्री योगेंद्र साव के बयान पर बातचीत की है. प्रभारी ने मामले में रिपोर्ट मांगी है. अध्यक्ष श्री भगत मीडिया में आयी खबरों और रिकॉर्डिग दिल्ली भेजेंगे. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गयी है. इसके साथ ही दिल्ली के अखबारों में छपी खबरों पर केंद्रीय नेतृत्व ने गौर फरमाया है. प्रभारी श्री प्रसाद 30 अगस्त को रांची आयेंगे. प्रभारी चाईबासा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रभारी योगेंद्र साव प्रकरण पर प्रदेश के नेताओं से भी बातचीत करेंगे.

सोनिया गांधी की पूजा करता हूं, राहुल हैं आदर्श : योगेंद्र
कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि वह सोनिया गांधी की पूजा करते हैं, राहुल गांधी उनके आदर्श हैं. उनके बताये रास्ते पर वह चल रहे हैं. दोनों के सपने को साकार करना ही उनका लक्ष्य है. वे बोलेंगे, तो एक मिनट में मंत्री क्या, विधायकी छोड़ दूंगा. एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में सेवा करने में लग जाऊंगा. 1984 से वह कांग्रेस में हैं. हमेशा पार्टी का झंडा ढोया है. उनके बयान को पिछले दिनों विरोधियों की साजिश के कारण प्लांट कराया गया. तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. राज्य में कांग्रेस के जनाधार से भाजपा और झाविमो परेशान है. क्या पार्टी के अंदर ही साजिश हो रही है, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इससे मतलब नहीं कि कौन साजिश कर रहा है. वह काम करने के लिए आये हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि राजनीति में जूता सिलाई से लेकर चंडी पाठ करना पड़ता है. आज भी कह रहे हैं. राजनीति में उन्होंने दरी बिछाने का भी काम किया है. पार्टी के वरीय नेताओं पर भरोसा है. जवाब मांगा जायेगा, तो वह जवाब भेज देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें