रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 38 वें जन्मदिवस पर बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने श्री सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने प्रोजेक्ट भवन कार्यालय में जाकर उन्हें बधाई दी. साथ ही गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए राज्य के विकास और सभी वर्गो के कल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश सिन्हा भी थे.
राजद विधायक संजय प्रसाद यादव, झामुमो विधायक विद्युत वरण महतो, मुख्य सचिव व कई अधिकारियों ने भी सीएम को बधाई दी. झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कार्यालय में जाकर श्री सोरेन को बधाई दी. इसके पूर्व उनके आवास पर भी श्री सोरेन को बुके देकर दर्जनों लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इधर, सीएम को टाटा स्टील के स्थानीय प्रतिनिधि आनंद सिन्हा व कनिष्क कुमार ने भी बुके देकर बधाई दी. आइपीआरडी सचिव एमआर मीणा ने भी बधाई दी.