रांची: तमाड़ पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में विद्याधर मुंडा, पुतुल स्वांसी और अभिमन्यु पुरान को गिरफ्तार किया है. तीनों माओवादियों की ओर से मनाये जा रहे शहादत दिवस को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर लगाने में शामिल थे. उनके पास से बैनर-पोस्टर, 10 नक्सली पर्चा, टाटा मैजिक वाहन और बाइक बरामद की गयी है.
एएसपी ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर बुंडू के एसडीपीओ नौशाद आलम, तमाड़ थाना प्रभारी, दारोगा जुल्फीकार अली की टीम ने गिरफ्तार किया.
पहले विद्याधर मुंडा व पुतुल स्वांसी को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि विद्याधर इंटर का छात्र है. पुलिस के अनुसार तीनों नक्सली कमांडर कुंदन पाहन और परीक्षित के सहयोगी हैं.