रांची: हज यात्रियों को लेकर रांची पहुंचा विमान आखिरकार 17 दिन बाद मंगलवार को रांची से आयरलैंड (सेनोन हवाई अड्डा) के लिए रवाना हो गया. विमान 17 दिन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खड़ा था. इससे यहां के एप्रोन में खड़े होने के लिए अन्य विमानों को जगह नहीं मिल पा रही थी और कई समस्याएं सामने आ रही थी.
रांची एयरपोर्ट निदेशक आरके राजू ने बताया कि मंगलवार को डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद विमान उड़ा. उन्होंने कहा कि विमान का जो भी बकाया था, उसका भुगतान हो गया है. डायनेमिक एयरवेज का विमान डीजीसीए से अनुमति नहीं मिलने और ग्राउंड हैंडलिंग के व इंधन के एवज में बकाया का भुगतान नहीं करने के कारण विमान को उड़ने नहीं दिया गया था. यहां से विमान को ले जाने का कई बार डायनेमिक एयरवेज के क्रू मेंबर ने प्रयास किया. कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन वार्ता असफल होने के कारण विमान नहीं उड़ रहा था.
हो रही थी परेशानी
रांची एयरपोर्ट के एप्रोन पर विमान खड़ा रहने से विभिन्न एयरलाइंस के विमानों को परेशानी हो रही थी. डायनेमिक एयरवेज का विमान इतना बड़ा था कि एप्रोन में दो हवाई जहाज कीजगह घेरकर खड़ा हुआ था. इससे अन्य एयरलाइंस के विमान को टैक्सी वे पर खड़ा रहना पड़ता था. इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहते थे और विमान के इंजन चालू रहने से ईंधन की भी खपत बढ़ जाती थी. एप्रोन खाली होने के बाद ही विमान एप्रोन पर आ पाते थे.