रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों की पोस्टिंग मुख्य पथ के आसपास या अधिकतम पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्कूलों में की जायेगी.
शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने यह निर्देश विभाग के सचिव को दिया है. शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है.
शिक्षा मंत्री ने इसे अपनी स्वीकृति दे दी है. आगे की कार्रवाई जल्द पूरी की जायेगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी. शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा शुक्रवार को जैक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में की. उन्होंने कहा की महिला शिक्षकों को दूर ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित कर दिया जाता है. इससे उन्हें काफी परेशानी होती है. मुख्य पथ से 50 से 70 किलोमीटर दूर के विद्यालय में शिक्षिका को पदस्थापन किया जाता है.
10 वर्ष से काम कर रहे शिक्षकों का होगा स्थानांतरण
उच्च विद्यालय में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए लागू वर्तमान प्रावधान में भी बदलाव किया जायेगा. एक विद्यालय में दस वर्ष काम करने के बाद शिक्षक का स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में होगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में भी प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शिक्षा मंत्री के स्तर से इस प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गयी है. उल्लेखनीय है कि उच्च विद्यालय के शिक्षक एक ही उच्च विद्यालय में वर्षो से काम कर रहे हैं. शहरी क्षेत्र के स्कूलों में जहां छात्र की तुलना में शिक्षक अधिक हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में छात्र के अनुपात में शिक्षक कम हैं. शिक्षकों के स्थानांतरण बाद इस स्थिति में सुधार होने की उम्मीदजतायी गयी है.