रांची : बरियातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में रेप और पोक्सो एक्ट के तहत अंकित उरांव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी मोरहाबादी का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार नाबालिग को एक शेल्टर होम में रखा गया है. उसके बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी गयी. इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग का बयान लिया.
बयान में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसने शादी झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इस दौरान जब नाबालिग गर्भवती हो गयी, तब उसे आरोपी ने दवाई खिलायी थी. पुलिस जल्द ही नाबालिग का बयान न्यायालय में भी दर्ज करायेगी.