10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई खत्म होने पर भगिनी से शादी कराने को बोला, तो उसे जबरन ले जाने लगा युवक

रांची/नामकुम : नामकुम लोआडीह के गिरजा कोचा में अपने मामा प्रवीण आइंद के घर आयी युवती से शादी करने की नीयत से सुरेंद्र उरांव उर्फ आर्यन भगत गुरुवार को बाइक से पहुंचा था. युवती मूल रूप से रातू के काठीटांड़ में रहती है. उस समय युवती के मामा प्रवीण घर पर ही थे. उन्होंने आर्यन […]

रांची/नामकुम : नामकुम लोआडीह के गिरजा कोचा में अपने मामा प्रवीण आइंद के घर आयी युवती से शादी करने की नीयत से सुरेंद्र उरांव उर्फ आर्यन भगत गुरुवार को बाइक से पहुंचा था. युवती मूल रूप से रातू के काठीटांड़ में रहती है. उस समय युवती के मामा प्रवीण घर पर ही थे. उन्होंने आर्यन से कहा कि उसकी भगिनी अभी बीए पार्ट वन में पढ़ रही है. पढ़ाई खत्म होने (बीए कर लेने) के बाद उनकी शादी करा देंगे.

लेकिन आर्यन उनकी बातों से सहमत नहीं हुआ और उनकी भगिनी को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा. इस दौरान विवाद होने लगा. शोर सुन कर पड़ोसी दिलीप सुरीन (40) वहां पहुंचे और आर्यन को दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया. दिलीप को अपने पीछे दौड़ते देख आर्यन ने उन पर दो गोली चला दी. इसमें एक गोली मिसफायर हो गयी जबकि दूसरी गोली उनके पेट में बायीं तरफ लगी.
दिलीप को गोली लगने के बाद आर्यन उनकी भगिनी और अपनी बाइक को छोड़ कर वहां से भाग गया. इधर, घायल दिलीप सुरीन को तत्काल सभी लोग लेकर रिम्स पहुंचे और रिम्स में डॉ आरजी बाखला की देखरेख में आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया. शुक्रवार को अॉपरेशन कर उनके पेट से गोली निकाल दी गयी. इधर, दिलीप सुरीन के बयान पर नामकुम थाना में आर्यन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
प्रवीण आइंद ने पत्रकारों का बताया कि गुमला के बिशुनपुर निवासी सुरेंद्र उरांव उर्फ आर्यन भगत गुरुवार को दिन भर लोवाडीह गिरजा कोचा में था और उन पर शादी का दबाव बना रहा था. मैंने उसे दिन भर काफी समझाया. वह रातू के काठीटांड़ में रहनेवाली मेरी बड़ी बहन की पुत्री से शादी करना चाहता था. वह काठीटांड़ में बड़ी बहन पर हमेशा उनकी बेटी से शादी कराने का दबाव बनाता था और बहन व भगिनी को परेशान करता था़
तंग आकर बहन ने भगिनी को लोवाडीह गिरजा कोचा स्थित मेरे घर पर भेज दिया था. लेकिन आर्यन यहां भी चला आया और हमें परेशान करने लगा. इधर, पुलिस के अनुसार सुरेंद्र उरांव उर्फ आर्यन अपराधी किस्म का युवक है. नामकुम पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लग गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें