13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुट हो लड़ रही हैं, कर रही हैं अपनी आवाज बुलंद विधवाओं ने मांगा हक

रांची: राज्य की विधवा महिलाएं आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचती हैं तो ब्लॉक व जिला स्तर की प्रक्रिया भी काफी कठोर होती है. नारी शक्ति झारखंड प्रदेश की ओर से विधवा महिलाओं के हित व उनके मुद्दों के […]

रांची: राज्य की विधवा महिलाएं आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचती हैं तो ब्लॉक व जिला स्तर की प्रक्रिया भी काफी कठोर होती है. नारी शक्ति झारखंड प्रदेश की ओर से विधवा महिलाओं के हित व उनके मुद्दों के लिए पहल की जा रही है.

नारी शक्ति ने रांची जिले की लगभग 700 महिलाओं को चिह्न्ति कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है. ये वैसी महिलाएं हैं जो कम उम्र में विधवा हो गईं. ये महिलाएं पूरी तरह से सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. ना तो इनके पास बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे हैं ना ही जीवन यापन के साधन. ऐसे में इन महिलाओं ने एकजुट होकर सरकार से अपील की है कि उन्हें सरकारी सुविधा दी जाये.

नारी शक्ति ने की पहल
नारी समिति ने सरकार से मांग की है कि विधवा महिलाओं के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा मिले, यानी उनके लिए अच्छे स्कूलों में नि:शुक्ल शिक्षा का इंतजाम हो. उन्हें इंदिरा आवास के अलावा विधवा पेंशन के रूप में चार हजार रुपये मिले या फिर उन्हें रोजगार दिया जाये. विधवाओं के लिए कई सुविधाओं की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. अब तक रांची जिले में लगभग 700 विधवाओं की पहचान की गयी है. जिन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता है. वहीं केवल रांची के अरगोड़ा क्षेत्र की बात करें तो अरगोड़ा स्थित पिपर टोली में 150 ऐसी विधवाएं हैं, जिनके पास लाल कार्ड नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें