रांची. हाइकोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार की अदालत में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव हॉर्स ट्रेडिंग मामले की आरोपी विधायक सीता सोरेन की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी.
अदालत ने याचिका पर सुनवाई करने से अपने को अलग कर लिया. पूर्व में भी जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने सीता सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से अपने को अलग कर लिया था. अब इस याचिका पर सुनवाई किसी दूसरी अदालत में होगी.