Advertisement
पुलिस ने घर पहुंच कर युवक को बेड़ियों से मुक्त कराया
रांची : लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के धोबी घाट निवासी प्रकाश चंद्र के पुत्र अमित चंद्र उर्फ सोनू को लालपुर पुलिस ने शुक्रवार को जंजीर से मुक्त कराया. सोनू की पत्नी रंजीता, भाई मनीष व पिता प्रकाश चंद्र को पुलिस शुक्रवार काे थाना लेकर आयी. रंजीता, मनीष व प्रकाश चंद्र ने पुलिस को बताया कि सोनू […]
रांची : लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के धोबी घाट निवासी प्रकाश चंद्र के पुत्र अमित चंद्र उर्फ सोनू को लालपुर पुलिस ने शुक्रवार को जंजीर से मुक्त कराया. सोनू की पत्नी रंजीता, भाई मनीष व पिता प्रकाश चंद्र को पुलिस शुक्रवार काे थाना लेकर आयी. रंजीता, मनीष व प्रकाश चंद्र ने पुलिस को बताया कि सोनू शराब पीकर काफी परेशान करता है.
घर के छोटे-छोटे सामान और यहां तक कि नया साबुन भी बेच कर शराब पी जाता है. वह बेड पर ही पेशाब कर देता है़ इसलिए उसे बांध कर रखा गया है. पुलिस ने उनसे कहा कि सोनू नशे का आदि हो गया है, तो उसे नशा मुक्ति केंद्र रिनपास लेकर जाये़ं अगर आवश्कता पड़ी, तो रिनपास में भरती कराने में पुलिस भी मदद करेगी.
सोनू के परिवार वालों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि अब उसे जंजीर से बांध कर नहीं रखा जायेगा. इसके बाद पुलिस ने पूरे परिवार काे जाने दिया. गौरतलब है कि युवक को परिवार वालों द्वारा जंजीर से जकड़ कर रखने की खबर प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से छपी थी़ इसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया था़
पिता ने शिकायतकर्ता बेटी से कहा : अब तुमसे काेई रिश्ता नहीं रहा
इधर, सोनू की बड़ी बहन मंजू शर्मा उर्फ गुड्डी ने बताया कि थाना में आने के बाद उसके भाई मनीष ने उसे धमकी देते हुए कहा कि तुमने अखबार में खबर छपवायी है, तुम्हें चाकू मार देंगे़ जबकि पिता प्रकाश चंद्र ने अपनी बेटी से कहा कि अब तुमसे कोई रिश्ता नहीं रहा. इस पर गुड्डी ने कहा कि आप रिश्ता रखे या नहीं, मैं इंसानियत के नाते अपनी मां और भाई को हमेशा बचाती रहूंगी.
गुड्डी ने कहा कि सोनू की पत्नी रंजीता कई बार कह चुकी है कि वह सोनू काे अपना पति नहीं मानती़ यदि वह सोनू को पति नहीं मानती है, तो उसके साथ क्यों रह रही है़ घर छोड़ कर चली जाये. उसने कहा कि रंजीता छोटे भाई मनीष के साथ ही सभी जगह आती-जाती है. सोनू के बच्ची के स्कूल में भी पति की जगह अमित चंद्र उर्फ सोनू का नाम है, जबकि फोटो मनीष का लगा हुआ है.
उसने बताया कि मामला सामने आ जाने के बाद अब रंजीता, मनीष मेरी मां राज देवी व भाई सोनू को और ज्यादा परेशान करेंगे. लालपुर पुलिस को इस पर ध्यान देना होगा़ उसने कहा कि वह फिर से लालपुर पुलिस से बात कर इस मामले में हल निकालने का प्रयास करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement