चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के रांगाटांड में एक विक्षिप्त युवक ने गला दबाकर अपनी मां की हत्या कर दी. मामले की जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि रांगाटांड निवासी 60 वर्षीय सरला सिंह सरदार को उसके विक्षिप्त पुत्र 28 वर्षीय धनंजय कुमार ने गला दबाकर मार डाला.
धनंजय कुमार मानसिक रुप से विक्षिप्त है और दौरा पड़ने पर वह इस प्रकार की हरकत किया करता था. इसकी सूचना मिलने पर चांडिल पुलिस रांगाटांड पहुंची और विक्षिप्त को उसके ही घर में बंद कर रख दिया. इसके साथ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को धनंजय को इलाज के लिए रिनपास रांची भेजा जायेगा.