रांची: कांग्रेस ने आज हेमंत सोरेन सरकार से अपील की कि झारखंड में कल आए तूफान में जिन लोगों के परिजनों की मौत हो गई उन्हें मुआवजा दिया जाए. तूफान में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
पार्टी की तरफ से यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तूफान में मौत का शिकार बने लोगों के प्रति दुख जताते हुए प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख सुखदेव भगत ने सरकार से आग्रह किया कि घटनाओं पर गौर करें और मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा सुनिश्चित करें.
उन्होंने जख्मी लोगों को बेहतर चिकित्सा देने की भी मांग की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य में कल आए तूफान में चतरा जिले में चार लोग मारे गए, धनबाद में तीन और पूर्वी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति मौत का शिकार बना. बहरहाल अपुष्ट सूत्रों ने मरने वालों की संख्या दस बताई है.