रांची: खूंटी के मुरहू से ह्यूमन ट्रैफिक की शिकार एक नाबालिग को खूंटी पुलिस ने दिल्ली में गुरुवार को बरामद किया. पुलिस की टीम में खूंटी जिला अपराध शाखा के दारोगा आरएन सिंह और महिला पुलिस पदाधिकारी आराधना सिंह शामिल थे. उनके साथ दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार भी थे. फिलहाल बच्ची को झारखंड भवन में रखा गया है.
वहीं मुरहू निवासी दो अन्य बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस दिल्ली में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले पांच मई को दिल्ली के कश्मीरी गेट से एक नाबालिग लावारिस हालत में मिली थी.
उसने पुलिस को बताया था उसे खूंटी में रहनेवाली एक महिला ने काम के लिए चंडीगढ़ में बेचा था. वहां उसके साथ मारपीट की जाती थी. तंग आकर वह वहां से भाग गयी. उसके साथ मुरहू से दो अन्य बच्चे भी गायब हैं. संस्था ने मामले की जानकारी 11 मई को झारखंड के सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी, तब दिल्ली जाने के लिए पुलिस अफसरों की टीम गठित की गयी.