Advertisement
150 से अधिक वाहन मालिकों पर चलेगा सर्टिफिकेट केस
रोड टैक्स का भुगतान नहीं करने पर जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई रांची : रांची जिला प्रशासन 150 से अधिक वाहन मालिकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करेगा. जिला परिवहन कार्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बकाया भुगतान नहीं करने पर इन वाहन मालिकों के विरुद्ध भू-राजस्व कानून और मोटर वाहन कानून के […]
रोड टैक्स का भुगतान नहीं करने पर जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
रांची : रांची जिला प्रशासन 150 से अधिक वाहन मालिकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करेगा. जिला परिवहन कार्यालय ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बकाया भुगतान नहीं करने पर इन वाहन मालिकों के विरुद्ध भू-राजस्व कानून और मोटर वाहन कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. वाहन मालिकों ने अपने वाहन का जिला परिवहन कार्यालय से निबंधन तो करा लिया, लेकिन वे लंबे समय से रोड टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. इससे उनका लगभग एक करोड़ रुपये का टैक्स बकाया हो गया है. परिवहन कार्यालय ने टैक्स जमा करने के लिए संबंधित वाहन मालिकों को कई बार नोटिस दिया, लेकिन बकाया का भुगतान नहीं किया गया. कार्यालय ने अब इन्हें अंतिम बार नोटिस दिया है.
नोटिस में कहा गया है कि टैक्स का भुगतान नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा. साथ ही कुर्की जब्ती व संपत्ति भी जब्त की जायेगी. जिला प्रशासन उक्त संपत्ति की नीलामी कर बकाया टैक्स की वसूली करेगा. जिन वाहन मालिकों को परिवहन कार्यालय द्वारा नोटिस भेजा गया है, उनके पास 50 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का बकाया है.
इनमें कई वाहन मालिकों ने केंद्र सरकार और बैंकों के वाहन के भी टैक्स जमा नहीं किये हैं. सबों को पूर्व में तीन बार नोटिस दिया गया, लेकिन वाहन मालिकों ने किसी नोटिस का जवाब तक नहीं दिया. इसके बाद जिला परिवहन कार्यालय ने आम सूचना जारी कर अखबारों में भी इसे प्रकाशित कराया. सभी बकायादारों को ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा गया है. जिन लोगों ने भुगतान कर दिया है, उन्हें संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है.
रांची : रांची जिला से निबंधित बस, ट्रक, टेंपो सहित अन्य कॉमर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स भुगतान को लेकर सोमवार को संयुक्त बैठक हुई. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) नागेंद्र पासवान ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में विभिन्न एसोसिएशनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने विभिन्न कारणों को दिखाते हुए बकाया टैक्स माफ करने का मुद्दा उठाया. डीटीओ ने कहा कि कई वाहनों का लाखों रुपये टैक्स बकाया है. इसका भुगतान शीघ्र करने का निर्देश दिया.
डीटीओ से अनुरोध किया गया कि बिहार की तर्ज पर बकाया टैक्स का भुगतान एकमुश्त लेकर माफ कर दिया जाये. प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने डीटीओ को प्रस्ताव दिया कि सभी प्रकार के पुराने वाहनों का बकाया टैक्स की राशि के एवज में एक वर्ष का अर्थात चार किस्तों में एकमुश्त भुगतान लेकर उसे अपडेट कर दिया जाये. साथ ही नये वाहनों के बकाया टैक्स को किस्तों में बांट कर लेने की व्यवस्था की जाये़ इस प्रस्ताव पर डीटीअो ने उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है. मौके पर झारखंड प्रदेश बस अॉनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, संजय कुमार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, राजेश कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, ट्रक अॉनर्स एसोसिएशन के ललित अोझा, चंद्र किशोर सिंह, अरुण बुधिया, अफजल आजम, दिलीप सोनी, शमीम अख्तर सहित कई लोग उपस्थित थे.
रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीअो) नागेंद्र पासवान ने आैचक छापेमारी के दाैरान अोवरलोड माल ढुलाई करनेवाले ट्रकों से 1.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला. सोमवार को डीटीअो ने रांची-टाटा मार्ग के तैमारा घाटी के पास दो मालवाहक ट्रकों को पकड़ा, जिन पर निर्धारित क्षमता से लगभग दोगुना अधिक वजन का लोहा लदा पाया गया. श्री पासवान ने दोनों वाहनों से एक लाख रुपये जुर्माना वसूल किया. इसके अलावा एक बालू लदे हाइवा ट्रक से 30 हजार व तीन अन्य वाहनों से ओवरलोड ढुलाई के एवज में लगभग 10 हजार रुपये की वसूली की गयी. डीटीओ ने कहा कि हर दिन विभिन्न मार्गों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement