23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच निर्दोष को भेजा जेल

-अमन तिवारी- -नामकुम थाने का मामला रांचीः नामकुम पुलिस ने हत्या के एक मामले में पांच निर्दोष को जेल भेज दिया है. मामला सामलौंग स्थित शांति नगर भुइयां टोली निवासी जे रामा राव की हत्या का है. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें जोरार निवासी दीपक कुमार पाठक, राहुल सिंह, सूरज मंडल, बेलबगना निवासी अंकित […]

-अमन तिवारी-

-नामकुम थाने का मामला

रांचीः नामकुम पुलिस ने हत्या के एक मामले में पांच निर्दोष को जेल भेज दिया है. मामला सामलौंग स्थित शांति नगर भुइयां टोली निवासी जे रामा राव की हत्या का है. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनमें जोरार निवासी दीपक कुमार पाठक, राहुल सिंह, सूरज मंडल, बेलबगना निवासी अंकित वर्मा और तेतरी टोली निवासी सिद्धार्थ सिंह शामिल हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने मामले की जांच की. उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि जिन लोगों को जेल भेजा गया है, उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं है. जांच में डीएसपी ने पाया कि घटना के दिन किसी का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के पास नहीं था.

सभी ने पी थी शराब : डीएसपी की जांच में पता चला है कि घटना के दिन जे रामा राव, अंकित वर्मा, सूरज मंडल, सिद्धार्थ, दीपक पाठक, राहुल सिंह और जे रामा राव की प्रेमिका के बीच आपस में बातचीत हुई थी. सभी युवकों ने नामकुम पुल के पास शराब और डेंडराइट का सेवन किया था. इसके बाद जे रामा राव अपना मोबाइल अंकित के पास छोड़ कर चला गया.

अंकित को छोड़ सभी लोग अपने-अपने घर चले गये. अंकित ने रामा राव को खोजने का प्रयास किया. बाद में उसके मोबाइल से अंकित ने सूरज मंडल, सिद्धार्थ, दीपक, राहुल सिंह और रामा राव की प्रेमिका व मां से बात की. सभी को सूचना दी थी कि रामा राव मरने की बात कह कहीं चला गया. रामा राव के नहीं मिलने पर अंकित भी अपने घर चला गया. हत्या के समय किसी का मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के आसपास नहीं था.

13 फरवरी को जोरार रेलवे गुमटी केपास मिला था जे रामा राव का शव

जे रामा राव 12 फरवरी को दोस्त अंकित वर्मा के साथ घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की. पूछे जाने पर अंकित ने रामा राव के परिजनों को बताया कि वह अपना मोबाइल उसके पास छोड़ कर चला गया है. 13 फरवरी को परिजनों को पता चला कि जे रामा राव का शव जोरार स्थित रेलवे गुमटी के समीप है. घटना के बाद मृतक की मां की लिखित शिकायत पर नामकुम थाना में कांड संख्या 38/14 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. इसमें आरोप लगाया गया कि अंकित वर्मा, अमित वर्मा, सूरज मंडल, सिद्धार्थ सिंह, दीपक कुमार पाठक और राहुल सिंह ने जे रामा राव को ट्रेन के आगे ढकेल कर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें