जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झारखंड के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. झारखंड में सुशासन और विकास की सख्त जरूरत है. श्री दास रविवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को भरोसा है कि झारखंड को उम्मीद के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोटा जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड विधान सभा से राज्य की विधान सभा सीटें 81 से बढ़ाकर 150 किये जाने संबंधी प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है.
इस मामले में भाजपा का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (जिसमें सांसद-विधायक समेत वरीय नेता शामिल रहेंगे) केंद्र सरकार के गठन के बाद दिल्ली जायेगा. वहां प्रधानमंत्री, लोकसभाध्यक्ष, गृहमंत्री, विपक्ष के नेता से मिलकर इसका समर्थन करने की मांग करेगा. श्री दास नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं.