पतरा टोली, नाउज, ठाकुरगांव व ईचापीरी पहुंचीं एसडीओ, की कार्रवाई
Advertisement
बुढ़मू में चल रहे अवैध क्रशर ध्वस्त
पतरा टोली, नाउज, ठाकुरगांव व ईचापीरी पहुंचीं एसडीओ, की कार्रवाई बुढ़मू : एसडीओ अंजलि यादव ने शनिवार को बुढ़मू क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशर के विरुद्ध अभियान चलाया. शुरुआत सुबह नौ बजे प्रखंड क्षेत्र के पतरा टोली से हुई. पतरा टोली में अवैध रूप से संचालित क्रशर को ध्वस्त करने के बाद नाउज, ठाकुरगांव […]
बुढ़मू : एसडीओ अंजलि यादव ने शनिवार को बुढ़मू क्षेत्र में चल रहे अवैध क्रशर के विरुद्ध अभियान चलाया. शुरुआत सुबह नौ बजे प्रखंड क्षेत्र के पतरा टोली से हुई. पतरा टोली में अवैध रूप से संचालित क्रशर को ध्वस्त करने के बाद नाउज, ठाकुरगांव में भी कई क्रशर ध्वस्त किये गये. इस दौरान एसडीओ के निर्देश पर अवैध क्रशर को आग के हवाले कर इसका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया.
एसडीओ का यह अभियान यहीं पर नहीं रुका. इसके बाद उनका काफिला बुढ़मू थाना क्षेत्र के ईचापीरी पहुंचा. यहां अवैध ईंट भट्ठा को ध्वस्त किया गया. यह ईंट भट्ठा युनूस खान द्वारा चलाया जाता था. जब टीम युनूस खान के भट्ठा पर पहुंची, तब युनूस खान ने मजदूरों के संग मिल कर कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान ईंट भट्ठा में मौजूद कच्ची ईंट को नष्ट किया गया व भट्ठा स्थित ऑफिस को भी तोड़ दिया गया. यहां से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. इस बाबत सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,
अवैध ईंट भट्ठा चलाने के संबंध में कई धाराओं के तहत बुढ़मू थाना में मामला दर्ज किया गया है. मामले में युनूस खान के अलावा भोला प्रसाद, पवन जायसवाल, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महिला माता समिति सहित कई पर अवैध रूप से क्रशर चलाने, प्रदूषण एक्ट का पालन नहीं करने के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मौके से पवन जायसवाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पांच ट्रैक्टर भी जब्त किये गये. अभियान में सीओ सुनील चंद्र, खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाइक, उपनिरीक्षक सुनील कु सिंह, सीआइ रामलाल भगत शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement