रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली स्थित रोड नंबर पांच में रहनेवाली एक महिला (30 वर्ष) के साथ देवी मंडप रोड निवासी पप्पू यादव ने शनिवार की शाम दुष्कर्म किया. इस संबंध में महिला के बयान पर सुखदेवनगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की शाम महिला अपनी सहेली के घर गयी हुई थी. वहां पप्पू आया और उसे बुला कर अपना घर ले गया. घर में ही अकेले का फायदा उठा कर उसने महिला के साथ जबरदस्ती की.
बाद में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद महिला घर गयी और पति को इसकी जानकारी दी. रविवार को जब मुहल्ले के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली. उसके बाद मुहल्ले के लोगों ने मुहल्ला पहुंचे पप्पू यादव को घेर लिया. उसी समय सुखदेवनगर पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस ने आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया.