20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

302 करोड़ रु में बनेगा रांची का सिवरेज सिस्टम

रांची: झारखंड सरकार ने राजधानी के प्रस्तावित सिवरेज-ड्रेनेज प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया है. पहले चरण के लिए 302 करोड़ की निविदा निकाली जायेगी. नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में रांची नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार को सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के निविदा की शर्ते तय करने का निर्देश […]

रांची: झारखंड सरकार ने राजधानी के प्रस्तावित सिवरेज-ड्रेनेज प्रणाली विकसित करने का निर्णय लिया है. पहले चरण के लिए 302 करोड़ की निविदा निकाली जायेगी. नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में रांची नगर निगम के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार को सिवरेज-ड्रेनेज सिस्टम के निविदा की शर्ते तय करने का निर्देश दिया है, ताकि जल्द से जल्द टेंडर आमंत्रित कर योजना की शुरुआत की जा सके.

बहुप्रतिक्षित सिवरेज-ड्रेनेज व्यवस्था के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रलय ने जवाहर लाल नेहरू शहरी विकास पुनरुद्धार मिशन के तहत राज्य सरकार को पैसा दिया है. योजना में कांके रोड और रातू रोड को पहले चरण में शामिल किया गया है. जोन-1 में कांके के बड़गाईं में सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा. योजना के तहत बढ़ती आबादी को ध्यान में रखकर गंदे पानी की निकासी और उसके ट्रीटमेंट की पूरी व्यवस्था होगी.

प्लांट के लिए जमीन चिह्न्ति

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 196 मिलियन लीटर प्रतिदिन की होगी. ऋे2 बनाने के लिए 11.45 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी. राज्य सरकार की ओर से एसटीपी के लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गयी है. शहर के सभी टायलेट के बीच सीवर लाइन की शत प्रतिशत कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराना रांची नगर निगम की जवाब देही होगी. सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए 173.70 करोड़ का इस्टीमेट तैयार किया गया है. अधिक आबादी वाले क्षेत्र में ट्रेंचलेस विधि से सीवर लाइन बिछायी जायेगी. रेलवे और हाइवे क्रॉसिंग पर सीवर लाइन बनाने में 4.10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है.

जोन-1 में 192 किमी सीवर नेटवर्क स्थापित होगा

प्रस्तावित योजना के तहत राजधानी में सीवर लाइन और ड्रेनेज नेटवर्क स्थापित किया जायेगा. जोन-1 में 192 किमी, जोन-2 में 414.5 किमी, जोन तीन और जोन चार में 151.5 किमी की सीवर लाइन स्थापित की जायेगी. इन सेक्टरों में 150 मिली मीटर से लेकर 12 सौ मिली मीटर व्यास की सीवर लाइन बिछायी जायेगी. पूरे शहर में इस प्रणाली के लिए नौ पंपिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. इस पर 171.16 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

क्या-क्या बनेगा

सिवरेज सिस्टम के लिए राजधानी के 55 वार्डो को चार जोन में बांटा गया है

जोन-1 में बड़गांई के किशुनपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जायेगा

जोन-2 में लोवाडीह के पास सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेगा

जोन-3 और जोन-4 के लिए घाघरा में एसटीपी बनाया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें