कोडरमा बाजार. बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर को एसबीआइ कोडरमा बाजार शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक दिग्विजय सिंह की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि प्रकाश आंबेडकर सोमवार को 49 लाख रुपये का एक चेक लेकर बैंक पहुंचे थे. यहां उन्होंने कैश काउंटर पर चेक को पेश किया था.
चेक प्रकाश कुमार के नाम पर था. 49 लाख की रकम ज्यादा होने पर बैंक कर्मी को शक हुआ, तो मामले की जानकारी मुख्य शाखा प्रबंधक को दी गयी. शाखा प्रबंधक ने प्रकाश आंबेडकर को अपने पास बुलाया और चेक से संबंधित जानकारी लेनी चाही. शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रकाश आंबेडकर चेक के संबंध में कोई उचित जवाब नहीं दे पाये. थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रकाश आंबेडकर को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.