17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति

रांचीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंच गये है. आज दोपहर वे रांची पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें धनबाद ले जाया गया. करीब 2.05 बजे रांची पहुंचें. आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद शाम करीब 4.55 बजे वह धनबाद से […]

रांचीः राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होने धनबाद पहुंच गये है. आज दोपहर वे रांची पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें धनबाद ले जाया गया. करीब 2.05 बजे रांची पहुंचें. आइएसएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद शाम करीब 4.55 बजे वह धनबाद से रांची के लिए रवाना होंगे. रांची में वह एयरपोर्ट से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.

दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची और धनबाद में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. दोनों जगहों पर शुक्रवार को मॉक ड्रील किया गया. रांची में एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक राष्ट्रपति के काफिले को लाने और ले जाने के लिए रिहर्सल किया गया. इसी तरह धनबाद में भी उनके कॉरकेड को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने का रिहर्सल किया गया.

स्पेशल ब्रांच के एसपी मनोज सिंह को सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धनबाद भेजा गया है. इसके अलावा रांची से रिम्स की एक मेडिकल टीम को भी धनबाद भेजा गया है. टीम में कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ रितेश कुमार और पारा मेडिकल स्टाफ शामिल हैं. कॉर्डियेक एंबुलेंस भी भेजी गयी है. रांची के सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा : राष्ट्रपति सीधे एयरपोर्ट से धनबाद के लिए रवाना होंगे. अभी तक राष्ट्रपति के राजभवन जाने की सूचना नहीं है. लेकिन अगर वह राजभवन जाते हैं, तो इसका रिहर्सल कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें