Advertisement
एंड्रॉयड फोन के लिए बच्चे की हत्या
बोकारो : जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की तारमी पंचायत के तारमी बस्ती निवासी प्रमोद गिरि के एकलौते पुत्र (13) नीतेश गिरि का शव तारमी कोलियरी व तारमी साइडिंग के बीच सड़क किनारे जंगल से चंद्रपुरा पुलिस ने रविवार रात बरामद किया. गांव के ही पड़ोसी दोस्त युवक मनीष गिरि (20) ने महज उसके एंड्रॉयड […]
बोकारो : जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की तारमी पंचायत के तारमी बस्ती निवासी प्रमोद गिरि के एकलौते पुत्र (13) नीतेश गिरि का शव तारमी कोलियरी व तारमी साइडिंग के बीच सड़क किनारे जंगल से चंद्रपुरा पुलिस ने रविवार रात बरामद किया.
गांव के ही पड़ोसी दोस्त युवक मनीष गिरि (20) ने महज उसके एंड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए उसे विश्वास मेंलेकर अपने साथ बाइक पर ले गया व सड़क से थोड़ी दूर पर जंगल की झाड़ी में ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घसीट कर थोड़ी दूर ले जाकर झाड़ी में छिपा दिया. मोबाइल फोन को एक प्लास्टिक में भर कर उसे मिट्टी के अंदर छिपा कर रख दिया था. घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. रविवार रात्रि से ही तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. 12 जनवरी की शाम से वह अपने आवास से गायब था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement