Advertisement
झारखंड : लोग सड़क पर उतरे, ढाई घंटे जाम रखा एनएच-43
गुमला : जिले के भरनो थाना क्षेत्र के पलमाडीपा के समीप रविवार की रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी. तीन लोगों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. सभी मृतक भरनो प्रखंड के जतरगड़ी गांव के रहनेवाले थे. मृतकों में 12 एक ही परिवार के सदस्य थे. […]
गुमला : जिले के भरनो थाना क्षेत्र के पलमाडीपा के समीप रविवार की रात हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी. तीन लोगों की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. सभी मृतक भरनो प्रखंड के जतरगड़ी गांव के रहनेवाले थे. मृतकों में 12 एक ही परिवार के सदस्य थे. सिर्फ रोहित उरांव दूसरे परिवार का सदस्य था. सोमवार को 13 शवों का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. शोक में डूबे गांव में किसी के घर चूल्हे नहीं जले.
वहीं सोमवार को इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने भरनो में नेशनल हाइवे-43 जाम कर दिया. दिन के 11.00 बजे से 1.30 बजे तक सड़क जाम रहा. ग्रामीणों ने प्रशासन पर माफियाओं से मिलकर बालू बेचने का आरोप लगाया. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. एसडीओ केके राजहंस के समझाने के बाद लोग मान गये. डीसी श्रवण साय ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 1.30 लाख रुपये प्रदान किये.
क्या है मामला : रविवार की रात करीब नौ बजे भरनो के पलमडीहा में बालू लदे ट्रक ने टेंपो में धक्का मार दिया था. टेंपो में सवार 16 लोगों में 13 की मौत हो गयी. 11 की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. सभी छठी समारोह में शामिल होने बेड़ो प्रखंड के गड़गांव चटगुरा गांव गये थे. वहां से दे्र शाम लौटने के क्रम में पलमडीहा गांव के पास दुर्घटना हुई.
हादसे का कारण: सिसई प्रखंड में अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से हो रहा है. स्थानीय पदाधिकारियों से मिलकर बालू माफिया रात के अंधेरे में बालू का उठाव कर रांची ले जाते हैं और ऊंचे दामों में बेच रहे हैं. रविवार की रात बालू लदा बेकाबू ट्रक रांची जा रहा था. इसी दौरान टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया. कई मीटर दूर तक टेंपो घिसटता टेंपों चला गया.
मृतकों के परिजन को 50 हजार व घायलों को 25 हजार
स्पीकर दिनेश उरांव ने बताया िक मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिजन को 50 हजार और घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि देने की बात कही है.
प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है. हरसंभव सहायता की जायेगी. अभी मृतक के परिजनों को 10-10 हजार रुपये दिया गया है. जरूरत के अनुसार, सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी.
श्रवण साय, डीसी, गुमला
जैसे ही मुझे पता चला कि सड़क हादसे में भरनो के लोगों की मौत हुई है. मैं पहले रिम्स जाकर घायलों से मिला. इसके बाद रात 12 बजे भरनो पहुंचा, मृतक के परिजनों से बात की. मैं प्रयास कर रहा हूं कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद मिले.
सुदर्शन भगत, केंद्रीय मंत्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement