शहर के चौधराना बाजार में हादसा
गढ़वा : शहर के चौधराना बाजार में शुक्रवार की रात लगभग एक बजे आगजनी की घटना में किराना व सब्जी की 20 दुकानें जल गयीं. लगभग 40 लाख रुपये के सामान की क्षति का अनुमान है. समय पर दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती, तो आसपास की कई दुकानें व घर भी आग की चपेट में आ जाती.
किराना दुकानदार राजेंद्र प्रसाद अपनी दुकान में ही सोये थे. सबसे पहले उन्हें आग लगने की जानकारी हुई. शोर मचाने पर आसपास के लोग व नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी व संतोष केसरी भी मौके पर पहुंचे. इस बीच संतोष केसरी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल वाहन पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक चार किराना व 16 सब्जी की दुकान जल कर राख हो गयी.
आग लगायी गयी : दुकानदार
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि किसी ने जानबूझ कर आग लगायी है. किराना दुकानदार चुन्नू प्रसाद ने बताया कि वे लोग रात 12 बजे तक अपनी दुकान के पास थे. उसके बाद वे लोग सोने चले गये थे. इसी बीच उनके भाई राजेंद्र प्रसाद ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी.
मुआवजा मिलेगा : सीओ
सीओ अंजना दास ने बताया कि 20 दुकानें जली है. कर्मचारी दुखन राम की रिपोर्ट के अनुसार 26.55 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा मिलेगा. रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेजी जा रही है.