22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल पार्क प्राइम को इडी ने कब्जे में लिया, नोटिस चिपकाया

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कोलकाता के अनुरोध पर इडी रांची के अधिकारियों ने रोज वैली केस में होटल पार्क प्राइम को अपने कब्जे में लिया. मोरहाबादी स्थित इस होटल की कीमत 70 करोड़ रुपये आंकी गयी है. कागज में इस होटल का मालिक रोज वैली का सरोज कुंडू है. एजुकेटिंग ऑथोरिटी कोलकाता के आदेश के […]

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कोलकाता के अनुरोध पर इडी रांची के अधिकारियों ने रोज वैली केस में होटल पार्क प्राइम को अपने कब्जे में लिया. मोरहाबादी स्थित इस होटल की कीमत 70 करोड़ रुपये आंकी गयी है. कागज में इस होटल का मालिक रोज वैली का सरोज कुंडू है. एजुकेटिंग ऑथोरिटी कोलकाता के आदेश के आलोक मेें इडी ने इस होटल को स्थायी रूप से अपने कब्जे में लिया. अब इस होटल से होनेवाली आमदनी को इडी के खाते में जमा किया जायेगा.

कोलकाता इडी के अनुरोध पर इडी रांची के अधिकारियों का एक दल गुरुवार को होटल पार्क प्राइम पहुंचा और एजुकेटिंग ऑथोरिटी द्वारा दिये गये आदेश के मद्देनजर होटल को स्थायी रूप से अपने कब्जे में लेने की जानकारी दी. इसके बाद होटल पर इससे संबंधित नोटिस चिपकाया. इसमें यह कहा गया है कि कोलकाता जोन के संयुक्त निदेशक के आलोक में इस होटल को 22 दिसंबर 2016 को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया था. साथ ही होटल की खरीद-बिक्री पर पाबंदी ला दी गयी थी. होटल पर चिपकाये गये नोटिस में कहा गया है कि इस होटल को पहले एटी इंटरनेशनल के नाम से जाना जाता था. 26 मार्च 2013 को इस होटल की बिक्री की गयी.

अब इस होटल पर स्थायी रूप से इडी का कब्जा है. अगले आदेश तक इस होटल या उससे जुड़ी संपत्ति की खरीद-बिक्री नहीं की जा सकेगी. इसे गिरवी नहीं रखा जा सकेगा, न ही गिफ्ट के रूप में किसी को दिया जा सकेगा. होटल से होनेवाली आमदनी को इडी के खाते में जमा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें