घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण वहां जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान के अंदर लगे शीशे पर छोटे बच्चों के अंगुलियों के निशान हैं. उन्होंने जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया. लेकिन दुकान में धूल भरा होने के कारण एफएसएल की टीम फिंगरप्रिंट का नमूना नहीं ले सकी.
Advertisement
चुटिया में ज्वेलरी दुकान से नकद सहित दो लाख के जेवरात की चोरी
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरों ने नकद पांच हजार रुपये सहित दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिये. चोर दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुसे और इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी दुकान संचालक सुनील कुमार को गुरुवार की सुबह अपने पड़ोसियों […]
रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरों ने नकद पांच हजार रुपये सहित दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिये. चोर दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुसे और इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी दुकान संचालक सुनील कुमार को गुरुवार की सुबह अपने पड़ोसियों से मिली.
इधर, सुनील कुमार ने घटना को लेकर चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की शाम 7.30 बजे दुकान बंद घर चले गये थे. गुरुवार की सुबह चोरी की सूचना मिलने पर उन्होंने दुकान में रखे सामान को चेक किया. तब उन्हें पता चला कि उनके दुकान से नकद पांच हजार सहित सोना और चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. पुलिस ने आरंभिक जांच में चोरी की घटना को सही पाया है. पुलिस चोरों के बारे में पता लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement