23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : युवती के साथ प्रेमी के दोस्तों ने किया गैंगरेप

गोला /मगनपुर : गोला थाना क्षेत्र के माचाटांड़ बड़ा पहाड़ जंगल में प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के बाद युवकों ने उसकी हत्या का प्रयास किया. किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचायी. युवती की निशानदेही पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी साड़म […]

गोला /मगनपुर : गोला थाना क्षेत्र के माचाटांड़ बड़ा पहाड़ जंगल में प्रेमी और उसके दो दोस्तों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. रेप करने के बाद युवकों ने उसकी हत्या का प्रयास किया. किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचायी. युवती की निशानदेही पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपी साड़म व माचाटांड़ गांव के हैं. युवती रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के मधुकमा गांव की रहनेवाली है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया. जबकि युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
युवती कैसे पहुंची बड़का पहाड़ : युवती का गोला थाना की साड़म पंचायत के माचाटांड़ निवासी मधुराम बेदिया के साथ प्रेम प्रसंग था. 24 अक्तूबर को मधुराम ने युवती को हुंडरु फॉल मिलने बुलाया. इसके बाद वह उसे लेकर बड़ा पहाड़ जंगल में चला गया. रात में दोनों जंगल में ही रुके.
दूसरे दिन 25 अक्तूबर की शाम भूख लगने पर मधुराम ने अपने दोस्त रुपलाल बेदिया एवं गुरुप्रसाद उर्फ राजेश को शाम में खाना लेकर जंगल में बुलाया. खाना लेकर पहुंचे दोनों दोस्तों की मंशा खराब हो गयी और उसने प्रेमी मधुराम के सामने ही युवती से दुष्कर्म किया. युवती ने प्रेमी मधुराम से बचाने की गुहार लगायी, लेकिन उसने कोई प्रयास नहीं किया.
देर रात तक दोनों दोस्तों ने युवती से दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों युवकों ने युवती की हत्या की कोिशश की. लेकिन उसका प्रेमी देखता रहा. दोनों युवकों को धक्का देकर युवती गड्ढे में कूद कर अपनी जान बचायी. रात भर वह गड्ढे में ही छिपी रही. सुबह किसी तरह जयंतीबेड़ा गांव पहुंची. ग्रामीणों को उसने आपबीती बतायी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. युवती को तन ढकने के लिए कपड़े भी दिये.
पुलिस ने मधुराम बेदिया एवं रुपलाल बेदिया को साड़म गांव से गिरफ्तार किया. फिर दोनों की निशानदेही पर गुरुप्रसाद उर्फ राजेश महतो को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि युवकों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. युवती के अनुसार, मधुराम उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसे झांसा देकर दुष्कर्म किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें