रांचीः मैट्रिक परीक्षा 2014 की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो गया है. मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी में लग गया है.
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 4.80 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप मैट्रिक का रिजल्ट दस मई तक जारी होना है. तैयारी पूरी होने पर मई के प्रथम सप्ताह में भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
इधर इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन भी अंतिम चरण में हैं. दोनों संकाय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. 25 अप्रैल से इंटर कला संकाय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.