शनिवार की देर रातू पुलिस को सूचना मिली कि एक्सयूवी कार सवार लोग दो कंटेनर पर लदे पशुओं को क्षेत्र से पार करा रहे हैं. इसके बाद पुलिस रिंग रोड पहुंची और एक कार को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार चालक कार लेकर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोका और उसमें सवार टिंकू को पकड़ लिया. वहीं पीछे से आ रहे दो कंटेनर को पुलिस ने घेर कर रुकवाया. तलाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि दोनों कंटेनर में मवेशी लदे हैं.
दोनों वाहन चालकों से पूछताछ करने पर पुलिस को बताया गया कि उक्त पशुओं को काटमकुली पिठोरिया से लाद कर झालदा ले जाया जा रहा है. गिरफ्तार लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें इस काम से अधिक आमदनी होती है. इसलिए वे इस काम से जुड़े हैं. पहले वे ट्रकों में पशुओं को बाहर ले जाते थे. जब से पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है, तब से वे मवेशी की तस्करी के लिए कंटेनर का प्रयोग करने लगे.
गिरफ्तार लोगों ने बताया कि मवेशी तस्करी का मास्टरमाइंड चान्हो निवासी अफरोज अंसारी है. उसके इशारे पर ही सारा काम होता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद मवेशी तस्करी के कार्य में शामिल अन्य लोगों के बारे पता चल सकता है. पुलिस ने जब्त भैंसे को संडे मार्केट व बैल को झखराटांड़ में चहारदीवारी के अंदर सुरक्षित उतार कर जमीन मालिक की जिम्मेदारी पर निगरानी के लिए सौंप दिया है.