पाकुड़ : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोरचा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सोम मरांडी झारखंड मुक्ति मोरचा में जायेंगे. झामुमो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री मरांडी 17 अप्रैल को हिरणपुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे. पार्टी से नाराज चल रहे श्री मरांडी को मनाने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं.
16 अप्रैल को लेंगे निर्णय : सोम मरांडी
इस संबंध में सोम मरांडी ने दूरभाष पर बताया कि आगामी 16 अप्रैल को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रखी गयी है. बैठक के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे. 16 अप्रैल को ही हम अपना पत्ता खोलेंगे.